मौसम का हाल (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
T20 World Cup 2024 Final, Weather Update: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शनिवार (29 जून) को भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में दोनों देशों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना है. फाइनल मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं साउथ अफ्रीका टीम की जिम्मेदारी एडेन मारक्रम के कंधों पर है. हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. एक दिन पहले 28 जून को ब्रिजटाउन में जबरदस्त बारिश हुई थी. सबसे अच्छी बात यह है कि आज वहां पर बारिश नहीं हो रही है और मौसम भी साफ बना हुआ है.
मैच के समय कैसा रहेगा मौसम
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे ब्रिजटाउन में बारिश का अनुमान लगभग 50 प्रतिशत है. वहीं 8 बजे ये अनुमान लगभग 55 फीसदी है. रात 9 बजे 57 फीसदी और रात 10 बजे 72 फीसदी है. हालांकि, इसके बाद बारिश का अनुमान कम है. रात 11 बजे बारिश का अनुमान 56 फीसदी है. जबकि, रात 12 बजे बारबाडोस में बारिश का अनुमान 51 फीसदी है.
फाइनल के लिए एक रिजर्व डे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि 29 जून को ही नतीजा निकाला जा सके. वहीं अगर आज मैच को नतीजा नहीं निकल पाता है तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. आईसीसी ने मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है. अगर आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को जहां पर खेल रूका था, वहीं से आगे बढ़ेगा. वहीं अगर रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं निकल पाता है तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.