Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter
Lionel messi Goal FIFA World Cup Final: अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सीजन के हर नॉक-आउट मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. मेसी ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने दोहा के लुसैल स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी को गोल में बदल दिया. मेस्सी ने विश्व कप के 2022 में नॉक-आउट राउंड में से प्रत्येक में स्कोर किया है और फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा जब 23 वें मिनट में गोल दागा.
लियोनेल मेसी ने फाइनल में कमाल किया. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुई इस जंग में लियोनेल मेसी ने अपना जादू बिखेरा और नया इतिहास बनाया.
देखें 8 सेकंड के वीडियो में कैसे मेसी ने बनाया नया इतिहास
ये गोल इस लिए भी खास है क्योंकि फाइनल मुकाबले का ये पहला गोल था. इस बंपर धमाके के बाद अर्जेंटीना और ज्यादा अटैंकिग मोड में आ गई. इसके कुछ ही देर बाद 36वें मिनट डी मारिया ने भी गोल दागा जिससे फ्रांस को बड़ा झटका लगा. इन दोनों गोल के बाद अर्जेंटीना की जीत लगभग तय हो गई थी.
https://twitter.com/ShreeZunjarrao/status/1604503223007866881?s=20&t=OGyVFWyPUZnygnsQe4RoVQ
मेसी ने की पेले की बराबरी
इसके साथ ही मेसी ने महान ब्राजीलियाई फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. दोनों के वर्ल्ड कप में एक बराबर 12 गोल हो गए हैं. इसी वर्ल्ड कप की बात करें तो लियोनेल मेसी का यह छठा गोल था.
अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट के फाइनल में एक रोमांचक शुरुआत की, क्योंकि उन्हें शुरुआती पेनल्टी ने मैच में काफी आगे कर दिया. वहीं एंजेल डि मारिया, जो पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर रहे लेकिन फाइनल के लिए अंतिम एकादश में शामिल हुए. उन्होंने 36वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. हाफ टाइम तक, अर्जेंटीना ने फ्रांस को 2-0 से आगे कर दिया.
दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप
फ्रांस: (4-1-2-3) ह्युगो लॅारिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कौंडे, राफेल वराने, डायोट उपमाकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे
अर्जेंटीना: (4-4-2) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजल डी मारिया, लियोनल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.