भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता सीरीज (फोटो- BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई. संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!#TeamIndia clinch the T20I series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJKro#ZIMvIND pic.twitter.com/ulza0Gwbd7
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
5⃣ matches
8⃣ wickets 🙌For his brilliance with the ball, Washington Sundar becomes the Player of the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND | @Sundarwashi5 pic.twitter.com/pVBJ29nreN
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
शिवम दुबे ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर पर आते हुए 12 गेंदों पर तेज 26 रन बनाए. इसके अलावा युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 24 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. जिंबाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजeरबानी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए.
A 42-run victory in the 5th & Final T20I 🙌
With that win, #TeamIndia complete a 4⃣-1⃣ series win in Zimbabwe 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#ZIMvIND pic.twitter.com/oJpasyhcTJ
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
168 रनों के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही, जब पारी की तीसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार ने वेसली मधेवेरे को बगैर खाता खोले आउट कर दिया. मुकेश ने जिम्बाब्वे के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को भी 10 रन के निजी स्कोर पर चलता करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इस बीच दूसरे ओपनर तदिवानाशे मरुमणि और डियोन मेयर्स के बीच एक साझेदारी बनी, और टीम का स्कोर 50 रन पार हो गया.
For his all-round impact in the 5th T20I, Shivam Dube wins the Player of the Match award 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamShivamDube pic.twitter.com/yxO8KifBK5
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों के निजी स्कोर पर तदिवानाशे मरुमणि को पगबाधा करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इसके बाद शिवम दुबे ने डियोन मेयर्स को 34 रनों के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. मेयर्स ने इस पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए. इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (8) के रन आउट के बाद जोनाथन कैंपबेल (4) और क्लाइव मदांदे (1) के सस्ते में आउट होने के बाद मेजबान टीम की पारी ढह गई. इस दौरान फराज अकरम ने 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली और बाकी के बल्लेबाज दोहरे अंक से नीचे ही सिमट गए.
4⃣ wickets ⚡️
2⃣2⃣ runsMukesh Kumar registers his career-best bowling figures in T20Is 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/yG11RPJKoo
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
भारतीय गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. शिवम दुबे को भी चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट मिले. अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला. इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. जबकि वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला है। भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीते.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को एंडरसन की कमी खलेगी, उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल: इयान चैपल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.