Bharat Express

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने लिया बड़ा एक्शन; आर्मी चीफ को दिया ये निर्देश, उपराज्यपाल ने कहा-‘लेंगे बदला’

जम्मू के डोडा जिले में सोमवार देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया था.

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो फाइल).

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी आतंकी हमले पर अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बड़ी कार्रवाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जम्मू के डोडा में हुए आतंकवादी हमले में सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद मंगलवार यानी आज राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की और आतंकी घटनाओं को लेकर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने जरनल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए. तो वहीं सेना प्रमुख से उचित एक्शन लेने की बात कही है. इसी के साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जमीनी स्थिति और जम्मू-कश्मीर के डोडा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: एक सेना के अधिकारी सहित 4 सैनिकों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम; डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हो गए थे घायल, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

ये कायरतापूर्ण हमले हैं

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है “डोडा जिले में हमारी सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे.”

तलाशी अभियान के दौरान हुई थी मुठभेड़

आतंकी हमले को लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. आतंकियों की गोली से हमारे जवान घायल हो गए थे और इलाज के दौरान वे शहीद हो गए.

कश्मीर टाइगर्स ने ली है हमले की जिम्मेदारी

मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है. वहीं सेना के अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों से निपटने के लिए घेराबंदी मजबूत कर दी गई है. जवानों को मजबूत सपोर्ट देने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है और सर्च ऑपरेशन और मुठबेड़ अभी भी जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read