'अवतार' और 'अवतार 2'
Avatar 2 Collection: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ थिएटर में रिलीज होते ही दुनियाभर में धमाल मचाए हुए है. रिलीज होने के 3 दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार 2’ ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में ये फिल्म अभी कितनी कमाई करेगी. वहीं अब हम आपको ‘अवतार’ और ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ दोनों की बॉक्स ऑफिस की कमाई के बारे में बताएगें.
दोनों फिल्मों में से किसने मारी बाजी
हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ अब से 13 साल पहले 18 दिसबंर 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें कि उस समय पैंडोरा की नीली दुनिया की कहानी ने हर किसी को चौका कर रख दिया था. बताया जा रहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक मात्र ऐसी फिल्म ‘अवतार ‘ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा की कमाई की .अब देखना ये होगा कि 13 साल बाद भी क्या फिल्म अवतार 2’ ने अपना जलवा बरकरार रखा है. जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने रिलीज होते ही तीन दिनों में 128 करोड़ की बंपर कमाई कर डाली है.
‘अवतार ‘ और ‘अवतार 2’ का कलेक्शन
2009 में फिल्म ‘अवतार’ रिलीज हुई थी जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. लेकिन 12 साल बाद रिलीज हुई अवतार 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. चलिए अब आपको बताते हैं कि इन दोनों में से कौनसी फिल्म ने ज्यादा कमाई की थी. 2009 में रिलीज हुई अवतार ने शुरुआती दिनों में 109 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि, ‘अवतार 2’ ने 3 से 4 दिनों के अंदर ही 128 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर ली है. इससे ये साफ होता है कि ‘अवतार 2’ ने तीन दिनों में अवतार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- आज इस एक्ट्रेस का बंगाली फिल्मों में है बड़ा नाम, शादी के चंद महीनों बाद बनी थीं मां
दुनिया भर में अवतार 2 का जलवा कायम
हॉलीवुड की दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है. जबकि इंडिया के अलावा इस फिल्म ने विदेशों में अपनी धूम मचा रखी है. बता जा रहा कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ की कमाई कर डाली है. जबकि अवतार ने 109 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है. उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है. कि फिल्म का बहुत शानदार कलेक्शन रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.