Bharat Express

Adani Total Gas Q1FY25 Results: अडानी टोटल गैस का मुनाफा 2.3 फीसदी बढ़कर 172 करोड़ हुआ

अडानी टोटल गैस के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, “यह वित्त वर्ष 2025 के लिए एक अच्छी शुरुआत रही है.

Adani Total Gas

अडानी टोटल गैस.

अडानी टोटल गैस ने FY25 की पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं. अडानी ग्रुप की गैस कारोबार से जुड़ी कंपनी का Q1 FY25 में मुनाफा 2.3% (QoQ) बढ़कर 172 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 168 करोड़ रुपये रहा था.

1.5 % की मामूली कमी आई

हालांकि जून तिमाही में कंपनी की आय में 1.5 % की मामूली कमी आई है और ये 1,167 करोड़ रुपये से घटकर 1,145 करोड़ रुपये पर गई है.

मुनाफा 2.3% बढ़ा, 168 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

आय 1.5% घटी, 1,167 करोड़ रुपये से घटकर 1,167 करोड़ रुपये

EBITDA 2.9% बढ़ा, 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 296 करोड़ रुपये

मार्जिन 24.7% से बढ़कर 25.9% पहुंचा

अडानी डोटल गैस के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, “यह वित्त वर्ष 2025 के लिए एक अच्छी शुरुआत रही है क्योंकि ATGL ने 17% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ 21% YoY EBITDA वृद्धि हासिल करके एक मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है.

अडानी टोटल गैस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक-

सीएनजी स्टेशनों की संख्या 559 हो गई है, जिसमें 12 नए सीएनजी स्टेशन की शुरुआत की गई है.

वहीं 8 लाख 58 हजार घरों तक पीएनजी पहुंची है. जिसमें 38 हजार 165 नए घर शामिल हैं.

211 नए कनेक्शन के साथ इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कनेक्शन की कुल संख्या 8542 हो गई है.

17 फीसदी बढ़ोतरी के साथ पीएनजी और सीएनजी का संयुक्त वोल्यूम 230 MMSCM हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read