ज्वॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी और भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय.
Bharat Express Urja Summit: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से बुधवार (7 अगस्त) को मुंबई में ऊर्जा समिट 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी शामिल हुए. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने ज्वॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
“साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती”
इस दौरान ऊर्जा समिट में ज्वॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने मुंबई पुलिस की कार्यशैली, चुनौतियां और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों पर बात की. उन्होंने कहा कि आज के समय में पुलिस के लिए साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती है. हालांकि मुंबई जैसे शहर में और भी तमाम चुनौतियां पुलिस के सामने होती हैं, जिनसे हर दिन सामना होता है. सेलिब्रिटीज से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन यहां पर रहते हैं, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Bharat Express Urja Summit: अक्षय, मानव, जतिन और बिस्मिल को ऊर्जा समिट में किया गया सम्मानित
“हर थाने में बनाए गए साइबर कंट्रोल रूम”
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध आज के समय में व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार रहा है. जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने उभरा है. साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुंबई के सभी थानों में साइबर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जहां पर चौबीस घंटे शिकायत की जा सकती है और उस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.