फोटो-सोशल मीडिया
हाल ही में बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट व सियासी उठापटक के बाद से ही यहां पर हिंसा बढ़ी है और लगातार हिंदुओं व मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. बता दें कि छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना त्यागपत्र देकर भारत आ गई थीं और अभी भी वह भारत में ही हैं. इसी दौरान उनके एक बयान से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल उन्होंने बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर अमेरिका पर आरोप लगाया है. तो वहीं इस बयान के वायरल होने के बाद अमेरिका की ओर से ताजा बयान सामने आ रहा है और अमेरिका ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं हैं.
शेख हसीना के आरोपों व सभी रिपोर्टों-अफवाहों का खंडन करते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव, कैरीन जीन पियरे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” इसमें हमारी कोई भी भागीदारी नहीं है. कोई भी बात या ऐसी रिपोर्ट बस अफवाह है कि संयुक्त राज्य सरकार इन सबमें शामिल था, इन घटनाओं में यह बिल्कुल झूठ है.” जीन पियरे ने आगे कहा कि बांग्लादेशी लोगों को बांग्लादेशी सरकार का भविष्य तय करना चाहिए. यह उनके लिए और उनकी ओर से एक विकल्प है. कोई भी ऐसा आरोप निश्चित रूप से गलत है और बिल्कुल झूठ है कि इस तरह की घटना में अमेरिका का हाथ है.
#WATCH | On the protests outside the White House against the recent attacks on Hindus in Bangladesh, White House Press Secretary, Karine Jean Pierre says, "We are certainly going to continue monitoring the situation. I don't have anything else to say or to add beyond that. When… pic.twitter.com/bDAhUN6mDw
— ANI (@ANI) August 12, 2024
अमेरिका लगातार रख रहा है नजर
बता दें कि शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही यहां पर अल्पसंख्यक यानी हिंदुओं पर जमकर हमला हो रहा है. इन हमलों को लेकर व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जीन पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की निगरानी जारी रखेगा. मेरे पास इससे आगे कहने या जोड़ने के लिए और कुछ नहीं है. जब यहां किसी भी प्रकार के मानवाधिकार के मुद्दे की बात आती है, तो हमारे राष्ट्रपति सार्वजनिक और निजी तौर पर स्पष्ट रूप से बोलने में बहुत सुसंगत रहे हैं और वह ऐसा करना जारी रखेंगे.
कुगेलमैन ने किया आरोपों का खंडन
बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमेरिका स्थित विदेश नीति विशेषज्ञ और विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने बड़े पैमाने पर विद्रोह के पीछे विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों का खंडन किया था. सत्ता से बाहर होने को लेकर शेख हसीना ने अमेरिका पर खुला आरोप लगाया है. इस पर भी कुगेलमैन ने कहा कि इन दावों का समर्थन करने के लिए किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. कुगेलमैन ने कहा था कि हसीना सरकार की प्रदर्शनकारियों पर कठोर कार्रवाई ने आंदोलन को बढ़ा दिया. इसे लेकर मेरा दृष्टिकोण बहुत सरल है. मैं इसे एक ऐसे संकट के रूप में देखता हूं जो पूरी तरह से आंतरिक कारकों से प्रेरित था, जो छात्र किसी विशेष मुद्दे, नौकरी कोटा से नाखुश थे जो उन्हें पसंद नहीं था और वे सरकार के बारे में चिंतित थे. शेख हसीना सरकार ने छात्रों पर बहुत सख्ती की और इसके बाद आंदोलन बहुत बड़ा हो गया और यह केवल आंतरिक कारकों से प्रेरित था.
#WATCH | Bangladesh issue | White House Press Secretary, Karine Jean Pierre says, "We have had no involvement at all. Any reports that the United States govt was involved in these events are rumours and are simply false. This is a choice for and by the Bangladeshi people. We… pic.twitter.com/2NypQ4fZwt
— ANI (@ANI) August 12, 2024
शेख हसीना के बेटे के आरोपों को भी किया खारिज
मालूम हो कि कुगेलमैन ने शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय के आरोपों को खारिज किया था. बता दें कि सजीब ने विरोध प्रदर्शन के पीछे विदेशी हस्तक्षेप का दावा किया था, उन्होंने कहा था कि अशांति “आंतरिक कारकों” से प्रेरित थी. बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और तमाम हिंदू घरों को जला कर राख कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.