Bharat Express

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार भाई को बांधें राखी, चमक उठेगी किस्मत

Rakhi According to Zodiac: अगर बहनें, रक्षा बंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राशि के अनुसार राखी बंधती हैं तो जीवन के हर मोड़ पर उनकी रक्षा होती है. साथ ही साथ जीवन खुशहाल रहता है.

Rakhi According to Zodiac

रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार राखी (सांकेतिक तस्वीर).

Raksha Bandhan 2024 Rakhi According to Zodiac: राखी, भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. प्रत्येक साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्ष बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को यानी आज मनाया जा रहा है. खास बात ये है कि रक्षा बंधन पर आज सावन का अंतिम सोमवार भी है. रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने या बंधवाने के लिए भद्रा काल का त्याग किया जाता है. जिसको लेकर मान्यता है कि इस दौरान राखी बांधने-बंधवाने से जीवन में संकट उत्पन्न होने लगता है. आइए, अब जानते हैं कि राशि के अनुसार, किस रंग की राखी बांधना या बंधवाना शुभ रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि से जुड़े जातकों को रक्षा बंधन के दिन अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. चूंकि, लाल रंग का संबंध मंगल ग्रह से है इसलिए इस रंग की राखी बांधने या बंधवाने से मंगल ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि से जुड़े लोगों को रक्षा बंधन के दिन नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए. इससे जीवन में शुभता का संचार होता है.

मिथुन राशि

मथुन राशि जुड़ी बहनें अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. चूंकि, मिथुन राशि पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है इसलिए उनके लिए यह राशि बंधवना शुभ साबित होगा.

कर्क राशि

रक्षा बंधन के दिन कर्क राशि के जातकों को सफेद रंग की राखी बंधवानी चाहिए. बहनें इस दिन अपने भाई को सफेद रंग की राखी बांधे क्योंकि ऐसा करना दोनों के लिए शुभ रहेगा.

सिंह राशि

इस राशि के लोगों रक्षा बंधन के दिन अपनी बहन से लाल या पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए. सिंह राशि पर सूर्य ग्रह का प्रभाव रहता है और सूर्य देव को ये रंग बेहद प्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन के दिन इन 3 चीजों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, दिन-रात होगी तरक्की

कन्या राशि

कन्या राशि से जुड़ी बहनें रक्षा बंधन के दिन अपने भाई को हरे रंग की राखी बंधें. कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है. इसलिए इस रंग की राखी बांधने के बुध देव की कृपा प्राप्त होगी.

तुला राशि

रक्षा बंधन के दिन तुला राशि से संबंध रखने वाली बहनों को अपने भाई की कलाई पर गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि तुला राशि का स्वामी शुक्र है और शुक्र देव की कृपा पाने के लिए इस रंग की राखी को बांधना शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि

जिन बहनों की राशि वृश्चिक है, उन्हें रक्षा बंधन के दिन अपने भाई को लाल या मेहरून रंग की राखी बांधनी चाहिए. मंगल देव इस राशि के स्वामी हैं इसलिए इस रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.

धनु राशि

रक्षा बंधन के दिन धनु राशि से संबंधित बहनों को अपने भाई की कलाई पर पीले या सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. धनु राशि का स्वामी भी शुक्र है और शुक्र देव को ये दो रंग बेहद प्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: बहनों को भद्रा के दौरान क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी, वजह है बेहद खास

मकर राशि

रक्षा बंधन के दिन मकर राशि से संबंधित जातकों को अपनी बहन से नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए. चूंकि, मकर राशि पर शनि का प्रभाव रहता है. इसलिए, नीले रंग की राशि बंधवाने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

कुंभ राशि

चूंकि, कुंभ राशि पर भी शनि का प्रकोप रहता है. ऐसे में बहनों को चाहिए कि रक्षा बंधन के दिन अपने भाई कलाई पर नीले रंग की राखी बांधें ताकि शनि देव की कृपा प्राप्त हो सके.

मीन राशि

मीन राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं. ऐसे में बहनों को चाहिए के वे रक्षा बंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधें. बृहस्पति देव को पील रंग अत्यंत प्रिय है.

भद्रा काल को छोड़कर इस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी

पंचांग के मुताबिक, इस बार रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल सुबह 6 बजकर 21 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक है. चूंकि, धार्मिक मान्यता के अनुसार, राखी बांधने के लिए दोपहर यानी अपराह्न का समय सबसे शुभ और उपयुक्त माना गया है. ऐसे में रक्षा बंधन के दिन दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से शाम 4 बजकर 31 मिनट और शाम 7 बजकर 03 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक का समय शुभ है.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन से चमकेगा 5 राशियों का भाग्य, बनने जा रहे हैं ये दुर्लभ संयोग

Also Read