Bharat Express

Gem Astrology: ‘हीरा’ इन 5 राशियों के लिए है वरदान, पहनने से बदल सकती है तकदीर

Diamond Gemstone: रत्न ज्योतिष शास्त्र में हीरा को शुक्र ग्रह का रत्न बताया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि हीरा किन 5 राशियों के लिए शुभ होता है और किन राशियों को हीरा पहनने से बचना चाहिए.

Diamond gemstone

हीरा रत्न.

Diamond Gemstone Rule: रत्न ज्योतिष शास्त्र में हीरा को शुक्र ग्रह का रत्न बताया गया है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं होती है उनके लिए हीरा वरदान के समान साबित होता है. हीरा धारण करने से कुंडली का शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिसके परिणामस्वरूप जातक को जीवन में धन का अभाव नहीं रहता. इसके अलावा हीरा पहनने से व्यक्तित्व भी आकर्षक होता है. ऐसे में आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि हीरा किन राशियों के लिए अच्छा होता है और इसे पहनने की सही विधि क्या है और किन राशियों को हीरा धारण करने से बचना चाहिए.

इन 5 राशियों के लिए हीरा होता है शुभ

रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लिए अत्यंत शुभ साबित होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो जन्मकुंडली में अगर शुक्र ग्रह योगकारक है तो ऐसे में हीरा पहनना चाहिए. इसके अलावा अगर कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च और शुभ स्थिति में है तो हीरा धारण करना अत्यंत शुभ फलदायी साबित होगा. इतना ही नहीं, शुक्र की महादशा में भी हीरा धारण किया जा सकता है.

हीरा पहनने क्या-क्या लाभ होता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा पहनने के कई लाभ हैं. इस रत्न को धारण करने से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहता है. धन-दौलत की कमी नहीं होती है. सुख के साधनों में वृद्धि होती रहती है. लग्जरी लाइफ का आनंद मिलता है. जानकार बताते हैं कि हीरा धारण करने से उम्र बढ़ती है.

हीरा धारण करने की सही विधि क्या है

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, हीरा किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन सूर्योदय के बाद धारण किया जा सकता है. हीरा को पहनने से पहले उसे दूध या गंगाजल इत्यादि से अभिषिक्त यानी शुद्ध करना चाहिए. साथ ही साथ शुक्र के मंत्र का जाप करना चाहिए. गंगाजल, जल, दूध और मंत्र से अभिषिक्त करने के बाद ही हीरा धारण करना शुभ होता है.

इन 5 राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है हीरा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि को हीरा पहनने से बचना चाहिए. इस राशियों को हीरा सूट नहीं करता है. हालांकि, कर्क राशि के जातक विशेष दशा में हीरा पहन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 18 सितंबर से लौटेंगे इन राशियों के अच्छे दिन, शुक्र-गोचर से अचानक पलटेगी किस्मत



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read