वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
UP News: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने ही उनके समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए. खबर सामने आ रही है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे थे. वो छिबरामऊ में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर गए थे. इस दौरान वह सड़क पर खड़ी अपनी कार में बैठे हुए थे, कि तभी दो कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर पहले तो कहासुनी हुई, पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया लेकिन जब कहासुनी मारपीट में बदल गई तो लोग बचाव करने के लिए पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को तमाचा भी जड़ा.
फिलहाल दोनों के बीच इस झगड़े को अन्य कार्यकर्ताओं ने सुलझाया और दोनों को शांत कराया. फिलहाल दोनों के बीच इस झगड़े को अन्य कार्यर्ताओं ने सुलझाया और मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों के बीच हुई मारपीट की वजह भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को माला पहनाने के समय दोनों युवकों के बीच कहासुनी हुई थी जो कि कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. दोनों इस कदर लड़ रहे थे कि लड़ते-लड़ते अखिलेश की गाड़ी के सामने पहुंच गए. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने भी मामला शांत कराने की कोशिश की. ये भी कहा जा रहा है कि दोनों अखिलेश से मिलना चाहते थे.
ये भी पढ़ें-जानें दवा खाने के बाद शराब पीना कितना है हानिकारक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश को माला पहनाने या फिर मिलने के लिए दो समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में अखिलेश और राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ बेकाबू हो गई थी और लोग मंच की ओर बढ़ने लगे थे. इस घटना में भगदड़ मच गई थी. ये घटना फूलपुर की थी. यहां राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा थी लेकिन भगदड़ के कारण दोनों नेता बिना जनता को सम्बोधित किए ही चले गए थे. यहां पर दोनों नेता सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे लेकिन भगदड़ ने पूरा कार्यक्रम चौपट कर दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.