Bharat Express

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय यादव घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है.

Sultanpur loot case

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.

Sultanpur Loot Case: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप लूटकांड में शामिल एक और बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय यादव घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. हालांकि, फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले लूटकांड में शामिल अरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

सुल्तानपुर में कब हुई थी डकैती

बता दें कि सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती मामले में अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर एक-एक लाख के इनाम थे. इससे पहले एक आरोपी मंगेश यादव को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. बीते 28 अगस्त को बदमाशों ने ठठेरी बाजार स्थित आभूषण दुकान में डकैती की थी. गिरफ्तार बदमाशों में दुर्गेश सिंह, अरविंद यादव, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं.

हीरे जड़े सोने के जेवरात बरामद

बदमाशों के पास से आभूषण दुकान में लूटे गये 2 किलो 700 ग्राम हीरे जड़े सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा डकैती कांड में बदमाशों ने जिस बोलेरो गाड़ी को बैकअप में रखा था उसे भी बरामद किया गया है. गाड़ी का मालिक त्रिभुवन कोरी को पहले हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है.

दिनदहाड़े हुई थी डकैती

बताता चलें कि यूपी के सुल्तानपुर में बीते 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित ओम् ऑर्नामेंट नामक दुकान में कुछ नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की थी. उस वक्त हथियार के बल पर दुकानदार और वहां मौजूद अन्य लोगों को बंधक बनाकर डकैती की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read