Bharat Express

उत्तर प्रदेश: पैसे लो धर्म बदलो 54 पर केस, 15 को जेल

उत्तर प्रदेश: पैसे लो धर्म बदलो 54 पर केस, 15 को जेल, लंदन से होती थी यूनिवर्सिटी चांसलर को फंडिंग – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक कथित अवैध धर्मांतरण मामले की पुलिस जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की आठ महीने की जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रलोभन दिया जाता है. इसके लिए विदेशों से पैसों की फंडिंग होती है. पुलिस ने इस मामले में प्रयागराज नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत चार को नोटिस जारी किया है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धर्मांतरण के खेल में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. चर्च में आ रही फंडिंग की जांच की गई है. इनके खातों को खंगालने पर पता चला है कि विदेश की संस्थाएं इन्हें धन मुहैया करा रही थीं. इसी जांच के क्रम में प्रयागराज के नैनी एग्रीकल्चर यूविर्सिटी के चांसलर विनोद बिलाल और वाइस चांसलर आरबी लाल को नोटिस भेजकर 29 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज बाइबिल सेरेमनी बेली अस्पताल के पास रहने वाले बिसप मिस्टर पॉल, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (सियाटस) के जेटी आलिवर का भी बयान दर्ज किया जाएगा.

    Tags:

Also Read