मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.
Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए तारीखों का ऐलान किया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि झारखंड में दो चरणों में, 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसी दौरान 47 विधानसभा और दो लोकसभा की सीटों पर उपचुनाव कराए जाने का भी ऐलान चुनाव आयोग ने किया है.
कहां कितनी सीटें हैं?
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, वहीं 81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
महाराष्ट्र में कुल कितने वोटर्स?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे.”
झारखंड में कितने मतदाता
उन्होंने आगे बताया कि “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.