Bharat Express

‘अब 16-16 बच्चे पैदा करें नवविवाहित जोड़े…’, आंध्र के CM नायडू के बाद तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन का बयान

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बाद अब तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है. जानिए स्टालिन चेन्नई में हिंदुओं के शादी-आयोजन में क्या-कुछ बोले.

DMK

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री-एमके स्टालिन

M K Stalin: देश में राजनेताओं द्वारा आमजन को ‘ज्यादा बच्चे’ पैदा करने की नसीहतें फिर दी जाने लगी हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बाद अब तमिलनाडु के सीएम MK स्टालिन ने भी लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है.

सीएम MK स्टालिन ने चेन्नई में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कहा— “अब समय आ गया है कि हमारे यहां नवविवाहित जोड़े 16 बच्चे पैदा करें.” स्टालिन ने यह बयान चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया.

उपरोक्त कार्यक्रम में सीएम MK स्टालिन की मौजूदगी में 31 हिंदू जोड़ों का विवाह कराया गया था. इस दौरान सीएम स्टालिन ने दावा किया कि तमिलनाडु में पहले बुजुर्ग नए-नवेले जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे. मगर, अब ऐसा समय आ गया है कि 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं.

M K Stalin
सीएम MK स्टालिन

16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं: मुख्यमंत्री

सीएम स्टालिन बोले, “एक जमाने में जब बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि तुम 16 संतानें प्राप्त करो और समृद्ध जीवन जियो, तो इसका मतलब 16 संतानें नहीं, बल्कि 16 प्रकार की संपत्ति थी. जिसमें गाय, घर, पत्नी, संतान, शिक्षा, जिज्ञासा, ज्ञान, अनुशासन, भूमि, जल, आयु, वाहन, सोना, संपत्ति, फसल और प्रशंसा शामिल हैं. लेकिन अब कोई आपको 16 प्रकार की संपत्ति का आशीर्वाद नहीं देते, बल्कि पर्याप्त संतान होने और समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद देते हैं.’

‘हमारे तमिलनाडु में आबादी कम हो रही है, इसलिए जनसंख्या वृद्धि दर बढ़े’

सीएम ने कहा कि शायद अब समय आ गया है कि नवविवाहित जोड़े 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करें. इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने तमिलनाडु में जनसंख्या वृद्धि की बात करते हुए कहा, “हमारी आबादी कम हो रही है जिसका असर हमारी लोकसभा सीटों पर भी पड़ेगा, इसलिए क्यों ना हम 16-16 बच्चे पैदा करें.”

Udhayanidhi Stalin with father and Tamil Nadu CM MK Stalin. (Photo Credit: X/Udhaystalin)
बेटे उदयनिधि के साथ सीएम स्टालिन

हिंदुओं के बारे में सीएम स्टालिन के विचार

सीएम स्टालिन हिंदू संप्रदाय से नहीं हैं. अपने पिता की तरह स्टालिन ने भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह नास्तिक हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह किसी भी मत-मजहब की आस्था के खिलाफ नहीं हैं. उनके बेटे उदयनिधि सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के कारण निशाने पर रहे हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read