Bharat Express

धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं लक्ष्मी-गणेश की ऐसी मूर्ति, हमेशा रहेगी पैसों की किल्लत

Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन सोना-चांदी और बर्तन के अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने की परंपरा भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

dhanteras 2024 (1)

धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं लक्ष्मी-गणेश की ऐसी मूर्ति.

Dhanteras 2024 Lakshmi Ganesh Statue: धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी होता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुओं से घर में बरकत होती है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी, आभूषण और बर्तन के अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की कैसी मूर्ति खरीदने से बचना चाहिए.

खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर

शास्त्रों में धन की देवी लक्ष्मी को चंचला कहा गया है. कहा जाता है कि धन कमाना तो आसान है लेकिन स्थिल लक्ष्मी की प्राप्ति काफी मुश्किल होती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का लंबे समय तक वास रहे तो मां लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर घर में ना लाएं. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की ऐसी ही मूर्ति खरीदें जिसमें मां बैठी हुई हों, ऐसी तस्वीर की पूजा करना श्रेष्ठ माना गया है.

उल्लू पर बैठी तस्वीर

जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी उल्लू पर बैठी हों, वह तस्वीर नहीं लानी चाहिए. कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसी तस्वीर गलत दिशा से धन आने और जाने का संकेत देती है. इसके अलावा पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी दो मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में कलह होती है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर भूल से भी ना खरीदें लोहा समेत इन धातुओं के बर्तन, जानें क्यों

मां लक्ष्मी के साथ इन देवी-देवता का पूजन जरूरी

मान्यता है कि अकेली लक्ष्मी माता के चित्र का पूजन नहीं करना चाहिए. मां लक्ष्मी का पूजन गणेश और सरस्वती के साथ करना कल्याणकारी होता है. ऐसे में धन-विद्या और शुभता की प्राप्ति होती है.

ऐसी तस्वीर से मिलता है वैभव का वरदान

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी मूर्ति या तस्वीर खरीदें जिसमें उनके हाथों सिक्के गिरते हुए नजर आएं. कहा जाता है कि धनतेरस पर ऐसी तस्वीर खरीदकर लाने से वैभव का वरदान मिलता है.

कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी तस्वीर शुभ

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की ऐसी ही मूर्ति या तस्वीर खरीदें जिसमें वह कमल के फूल पर विजारमान हों. मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं. मां लक्ष्मी के इस मुद्रा का सही अर्थ है कि दुनिया में रहकर बी पूरी दुनिया के मायाजाल में नहीं फंसे.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर इस तरह करें कुबेर कुंजी की स्थापना, होगी दिन-रात तरक्की

Also Read