सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच महायुति में बगावत भी खुलकर सामने आ गई है. एनसीपी (अजित पवार) के मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल ने पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है.
छगन भुजबल के भतीजे हैं समीर
समीर भुजबल ने नांदगांव विधानसभा सीट से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. समीर भुजबल छगन भुजबल के भतीजे हैं. महायुति में हुए सीट बंटवारे में एकनाथ शिंदे के खाते में नांदगांव विधानसभा सीट गई थी. जहां से मौजूदा विधायक सुहास कांडे को शिवसेना (शिंदे गुट) ने उम्मीदवार घोषित किया है.
क्यों भरा निर्दलीय पर्चा?
मिली जानकारी के अनुसार, समीर भुजबल नांदगांव सीट से टिकट मांग रहे थे, हालांकि सीट बंटवारे में नांदगांव शिंदे के पास पहुंच गई. जहां से एकनाथ शिंदे ने सुहास कांडे को टिकट दिया है. समीर भुजबल के समर्थक भी इस बात को पहले ही बता चुके थे, कि वे किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे. इसलिए समीर भुजबल को टिकट दिया जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.