Bharat Express

दिल्ली: देश की राजधानी में 3 डिग्री से नीचे गिरा तापमान, अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली: देश की राजधानी में सीजन की सबसे सर्द सुबह, 3 डिग्री से नीचे गिरा तापमान, अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट – दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. हालत ये है कि राजधानी में तापमान 3 °C से नीचे पहुंच गया. यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. इसके साथ ही ठंड ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग का न्यूनतम तापमान आज 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में इस मौसम में सबसे कम तापमान रहा. वहीं लोधी रोड में तापमान 2.8°C तक पहुंच गया. दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    Tags:

Also Read