Bharat Express

Trainee Plane Crash: एमपी के रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकराया विमान

Plane Crash: इस हादसे में ट्रेनी विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, घायल पायलट को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है.

Trainee plane crash

रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश

MP Plane Crash: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी विमान गुरुवार की देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य ट्रेनी पायलट घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन पहुंच गए.

इस हादसे में ट्रेनी विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. घायल पायलट को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे के बारे में जिले के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन रात 11.30 से पौने 12 बजे के बीच चोरहटा थाना क्षेत्र में क्रैश हुआ है. उन्होंने बताया कि इस विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई है और दूसरा पायलट है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: मैरिज हॉल से लेकर पंखे-बल्ब का उत्पादन तक होगा बंद! पैसे बचाने की अजब-गजब तरकीब अपना रहा कंगाली के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान

ये भी पढ़ें: Cold Wave: यूपी के कानपुर में जानलेवा हुई सर्दी, हार्ट और ब्रेन अटैक से एक ही दिन में 25 लोगों की मौत

तेज आवाज सुन घरों से बाहर आए लोग

उन्होंने बताया कि घटना के आसपास के एरिया को सुरक्षित कर आगे की जांच कराई जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. प्लेन के टकराने के बाद जोर की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी तुरंत मौके पर पहुंच गए. दूसरी तरफ, विमान का मलबा रात भर मौके पर ही पड़ा रहा. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन भूसे और पेड़-पौधों के बीच गिरा हुआ था. इस हादसे में एक पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि, दूसरे पायलट का अभी भी इलाज चल रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read

Latest