Bharat Express

शिवराज सिंह चौहान ने Rahul Gandhi के जातिवाद वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया और राहुल गांधी के जातिवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सहयोगियों के साथ एनडीए सरकार बना रही है.

shivraj singh chauhan

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Jharkhand Assembly Election 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया और राहुल गांधी के जातिवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सहयोगियों के साथ एनडीए सरकार बना रही है. यही वजह है कि कांग्रेस संभावित हार से घबराई हुई है.

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के जातिवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा कि पहले राष्ट्र, फिर कास्ट, राहुल गांधी कितना बांटोगे? ये ही देश को तोड़ने और बांटने वाले लोग हैं. ये भेदभाव करने वाले लोग हैं. ये देश के हितैषी नहीं है, बल्कि वोटों की खातिर विदेशों में भी भारत की आलोचना करते हैं.

किसानों को खाद की कोई कमी नहीं

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है. खाद्य की उपलब्धता के लिए सीएम मोहन यादव की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के किसानों तक लगातार खाद्य पहुंचाई जा रही है. कहीं भी खाद्य कोई कमी नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बुधनी में जनता, भाजपा और शिवराज सब एक ही है. बुधनी मेरी आत्मा है. बुधनी में विकास, जनकल्याण का चुनाव है. विकास की गंगा लगातार बह रही है और बहती रहेगी.

नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में है श्रद्धा और विश्वास

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार नए प्रतिमान स्थापित करेगी. राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में श्रद्धा और विश्वास है. प्रदेश के लोग जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से बहुत नाराज हैं. झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा और एनडीए शानदार बहुमत हासिल करेगा और भ्रष्टाचारी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य में सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव का प्रचार में जुटे हैं.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read