पिछले 10 महीने से जारी यूक्रेन और रूस के बीच जंग अब और भी घातक होती जा रही है. नए साल में दोनों देशों के बीच जंग पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक हो गई है. हालांकि रूढिवादी क्रिसमस के चलते रूस ने दो दिनों का सीजफायर का ऐलान किया था. लेकिन उसके बाद रविवार से फिर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन में अस्थायी रूप से यूक्रेनी बलों को आवास देने वाली दो इमारतों पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमले में 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.