Fitistan Ek Fit Bharat
फिटिस्तान एक फिट भारत की ओर से 244वें सैपर्स दिवस के मौके पर आज (17 नवंबर) भारत के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थान सीएमई पुणे, दापोडी में एसबीआई सीएमई सोल्जरथॉन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैनिकों के साथ हजारों की संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग इस सोल्जरथॉन में शामिल हुए. इस मैराथन में शामिल हुए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया.
सोल्जरथॉन में तीन श्रेणियों में लोग दौड़े-
21 किलोमीटर (हाफ मैराथन)
10 किलोमीटर
5 किलोमीटर
दापोडी में सुबह 6 बजे इस दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और कृतज्ञता की भावना को बढ़ावा देना था, साथ ही पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर, किरकी, पुणे के लिए आवश्यक धन जुटाना, जहां घायल सैनिकों का गंभीर उपचार और पुनर्वास किया जाता है. सेना, नागरिक और छात्र समेत विभिन्न पृष्ठभूमि के धावक भारत के सबसे खूबसूरत और जीवंत शहरों में से एक पुणे में इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे.
फिटिस्तान –एक फिट भारत के बारे में
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया, वीएसएम (पूर्व-विशेष बल) और शिल्पा भगत (2013 मिसेज इंडिया वर्ल्ड) ने की है. इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और पूरे देश में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है. फिटिस्तान कैप्टन के नाम से जाने जाने वाले समुदाय के नेताओं के साथ, इस आंदोलन की अगुआई करते हुए, फिटिस्तान ने पहले ही भारत के 400 से ज़्यादा शहरों में अपनी पहुंच बना ली है, सामाजिक बदलाव को बढ़ावा दिया है और लोगों को फिटनेस और सेहत को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
यह भी पढ़ें- Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन
-भारत एक्सप्रेस