फिटिस्तान एक फिट भारत
फिटिस्तान एक फिट भारत 244वें सैपर्स दिवस की पूर्व संध्या पर 17 नवंबर 2024 को भारत के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थान सीएमई पुणे, दापोडी में बहुप्रतीक्षित एसबीआई सीएमई सोल्जरथॉन का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम देश के लिए लड़ने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले इंजीनियर्स कोर के बहादुर सैनिकों की याद में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत का जश्न भी मनेगा, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को हराया था और नए राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण किया था.
17 नवंबर को सुबह 6:00 बजे शुरू होने वाली इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और कृतज्ञता की भावना को बढ़ावा देना है, साथ ही पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर, किरकी, पुणे के लिए आवश्यक धन जुटाना है, जहां घायल सैनिकों का गंभीर उपचार और पुनर्वास किया जा रहा है. सेना, नागरिक और छात्र समेत विभिन्न पृष्ठभूमि के धावक भारत के सबसे खूबसूरत और जीवंत शहरों में से एक पुणे में इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के लिए कमर कस रहे हैं.
CME पुणे, 1943 में स्थापित एक प्रतिष्ठित सैन्य संस्थान, इस अनूठे आयोजन की पृष्ठभूमि के रूप में काम करेगा. पुणे के मध्य में 3,600 एकड़ में फैला यह परिसर शांत झीलों, हरे-भरे जंगलों और प्रवासी पक्षियों के शानदार परिदृश्य का घर है, जो धावकों को भारत की समृद्ध सैन्य विरासत का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है. प्रतिभागियों को भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पूर्ण आतिथ्य के साथ इस विस्मयकारी सेटिंग में देश के बहादुर सैनिकों के साथ दौड़ने का दुर्लभ अवसर मिलेगा.
सोल्जरथॉन में तीन दौड़ श्रेणियां होंगी-
• 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन)
• 10 किलोमीटर
• 5 किलोमीटर
सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ड्राई-फिट टी-शर्ट, फ़िनिशर मेडल, जलपान, हाइड्रेशन सहायता, चिकित्सा सहायता, गुडी बैग और डिजिटल फ़ोटो प्राप्त होंगे. 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की श्रेणियों में धावकों को टाइमिंग प्रमाणपत्र भी मिलेगा. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और लोक-थीम वाले सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ होगा, जो इसे सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार दिन बना देगा.
बहादुरों के साथ दौड़ने का मौका
इस साल का सोल्जरथॉन प्रतिभागियों को न केवल शारीरिक फिटनेस में शामिल होने का एक असाधारण अवसर प्रदान करता है, बल्कि सैन्य जीवन शैली के बारे में जानकारी भी प्राप्त करता है. देश की सेवा करने वाले बहादुर सैनिकों के साथ दौड़कर, प्रतिभागी सीधे तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों को परिभाषित करने वाले अनुशासन, साहस और लचीलेपन का अनुभव करेंगे.
यह भी पढ़ें- छठ पर्व 2024: ‘नहाए-खाए’ के दिन घाटों पर भीड़, तो कहीं वेदी बनाने में दिखा VVIP कल्चर
फिटिस्तान –एक फिट भारत के बारे में
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया, वीएसएम (पूर्व-विशेष बल) और शिल्पा भगत (2013 मिसेज इंडिया वर्ल्ड) ने की है. इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और पूरे देश में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है. फिटिस्तान कैप्टन के नाम से जाने जाने वाले समुदाय के नेताओं के साथ, इस आंदोलन की अगुआई करते हुए, फिटिस्तान ने पहले ही भारत के 400 से ज़्यादा शहरों में अपनी पहुंच बना ली है, सामाजिक बदलाव को बढ़ावा दिया है और लोगों को फिटनेस और सेहत को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
सोल्जरथॉन में शामिल होने के लिए आप इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
https://www.townscript.com/e/cme-soldierathon-at-cme-pune-dapodi-140420
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.