Bharat Express

Women’s Asian Champions Trophy: डिफेंडिंग चैंपियंस भारत ने जापान को 2-0 से हराया, फाइनल में चीन से होगी भिड़ंत

Women’s Asian Champions Trophy: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में चाइना से भिड़ंत होगी.

India defeat Japan

भारत ने जापान को धोया (फोटो- IANS)

Women’s Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने सोमवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया. अंतिम क्वार्टर में नवनीत कौर (48’) ने पेनल्टी स्ट्रोक से पहला गोल किया, जबकि 56वें मिनट में लालरेमसियामी ने दूसरा गोल कर भारत को फाइनल में चीन के खिलाफ मुकाबला तय किया.

भारत ने शुरुआत से ही तेज़ और आक्रामक खेल दिखाया, जिसमें कई बार सर्कल में घुसने के प्रयास किए गए. हालांकि, नवनीत और संगीता के शॉट्स जापान के गोलकीपर ने बचा लिए. भारतीय टीम लगातार उच्च दबाव बनाने में सफल रही, लेकिन गोल करने में नाकाम रही.

पहली तिमाही में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन नवनीत का शॉट बार के ऊपर से निकल गया. एक मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन दीपिका का फ्लिक जापान की गोलकीपर यू कूडो ने आसानी से बचा लिया, जिससे स्कोर 0-0 पर कायम रहा.

दूसरी तिमाही में भारत के हमले जारी रहे, लेकिन जापान की डिफेंस ने हर प्रयास को नाकाम किया. लालरेमसियामी ने बाएं फ्लैंक से तेज़ दौड़ लगाई, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी फिनिशिंग मूव के लिए नहीं था. इसके बाद, भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यू कूडो ने फिर से दीपिका के ड्रैग-फ्लिक को बचाया. जापान को भारतीय डिफेंस को तोड़ने में मुश्किलें आईं, और वे गोलकीपर को कोई चुनौती नहीं दे पाए.

तीसरी तिमाही में भारत ने खेल की गति धीमी की, ताकि स्पष्ट गोल स्कोरिंग मौके बनाए जा सकें. लेकिन जापान की डिफेंस मजबूत बनी रही. भारत को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल करने में असफल रहे. दीपिका ने एक शक्तिशाली शॉट मारा, लेकिन वह पोस्ट के ऊपर से बाहर निकल गया.

अंतिम क्वार्टर में भारत ने आक्रमण तेज किया. पेनल्टी कॉर्नर से Sangita के पास गोल करने का मौका था, लेकिन फिर से यू कूडो ने बचाव किया. कुछ ही समय बाद, दीपिका को सर्कल में फाउल किया गया, और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक से जापान के गोलकीपर को मात दी और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.


ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी पर विवाद क्यों?


भारत ने यहां पर रुकने का नाम नहीं लिया. पांच मिनट बाद, सुनलीता टोपो ने दाएं फ्लैंक से दो डिफेंडरों को पार करते हुए लालरेमसियामी को पास दिया, जिन्होंने गेंद को गोल में ठोककर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी. जापान को अंत में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन बिचू ने शानदार बचाव किया और भारत को फाइनल में जगह दिलवायी. अब भारत का सामना 20 नवंबर को फाइनल में चीन से होगा, जहां वे डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में गोल्ड मेडल की चुनौती देंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read