मेरठ में नेशनल हाई वे पर युवकों का स्टंट करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मेरठ के नेशनल हाईवे 58 का बताया गया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से नवयुवक कार से बाहर निकल कर न केवल वीडियो बना रहे हैं बल्कि स्टंट करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. बढ़ती ठंड में इस तरीके से वीडियो बनाना भी अपने आप में एक टेढ़ी खीर है क्योंकि न केवल ठंड का प्रकोप है बल्कि जिस तरीके से नेशनल हाईवे 58 पर दौड़ती कार से बाहर निकलकर ये लोग सोशल मीडिया के खुमार में डूबे हुए हैं और रील बनाने के लिए लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी है. हालांकि अब यह वीडियो मेरठ पुलिस के हाथ लग गया है माना जा रहा है पुलिस इस कार को ट्रेस कर रही है और जल्द ही कार और कार के मालिक पर कार्यवाही की जा सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.