UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिले की करहल सीट पर उपचुनाव के बीच अपराध की एक चौंका देने वाली खबर आई है. करहल कस्बे की रहने वाली एक युवती की लाश मिली है, जिसे बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था. युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी, उसे रोकने के लिए उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई.
युवती का शव थाना करहल कस्बे के पास कंजरा नदी पुल के पास मिला. युवती के परिजनों का आरोप है कि वोट डालने को लेकर कुछ लोगों ने उसे धमकाया था और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
मैनपुरी एसपी ने क्या कहा
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) विनोद कुमार ने कहा, ‘करहल से कल (मंगलवार) एक 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी, जिसका शव बुधवार सुबह बरामद हुआ है. युवती के पिता के द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके माता-पिता के द्वारा बयान दिया गया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण लड़की की हत्या की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.’
#WATCH करहल से कल एक 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी जिसका शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवती के पिता के द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके माता-पिता के द्वारा बयान दिया गया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण उस लड़की की हत्या… pic.twitter.com/jov70ZggHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
सपा पर भाजपा ने लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने युवती के पिता के बयान का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी. हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था.’
जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें…#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/WXO5myOuA7
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
यही वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने पोस्ट किया, ‘करहल में सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था. मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.