Bharat Express

Mirror Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूल से भी ना लगाएं शीशा, रुक जाएगी बरकत

Mirror Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, गलत दिशा में लगा शीशा बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किस स्थान पर शीशा नहीं लगाना चाहिए.

Mirror Vastu Tips

वास्तु शास्त्र (सांकेतिक तस्वीर).

Mirror Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में अमूमन हर चीज के लिए खास वास्तु टिप्स दिए गए है. शाशे से जुड़ा वास्तु टिप्स भी उन्हीं में से एक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में लगा हुआ शीशा वास्तु के अनुकूल नहीं है तो उससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपनी पसंद के अनुसार शीशा खरीदकर घर के किसी भी हिस्से में लगा देते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि गलत दिशा में लगा शीशा बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किस दिशा में शीशा लगाना वास्तु के हिसाब से उचित होगा.

घर की किस दिशा में ना लगाएं शीशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशे को उत्तर या पश्चिम दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इस गलती की वजह से घर की खुशहाली और बरकत पर नकारात्मक असर हो सकता है.

घर में किन जगहों पर ना लगाएं शीशा

वास्तु शास्त्र की मानें तो गलत दिशा में शीशा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशे को बेडरूम या स्टोर रूम में लगाने से बचना चाहिए. अगर आप इन दो जगहों पर शीशा लगाते हैं तो आगे चलकर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

शीशा लगाने के लिए ये दिशा है उत्तम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशे को लगाने की सबसे उचित दिशा उत्तर है. जानकार बताते हैं कि अगर इस दिशा में शीशा लगाया जाता है तो धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही इससे घर में खुशहाली आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read