Bharat Express

दिल्ली: Covovax बूस्टर डोज को अगले हफ्ते मिल सकती है मंजूरी

दिल्ली: Covovax बूस्टर डोज को अगले हफ्ते मिल सकती है मंजूरी – भारत में फिलहाल कोरोना की स्थिति सामान्य है. दुनिया के कई देशों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर है. इसी को देखते हुए देशभर में एक बार फिर से वैक्सीनेशन पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है. अच्छी खबर यह है कि कोवोवैक्स वैक्सीन को अगले हफ्ते बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी मिल सकती है. भारत के ड्रग रेगुलेटर का एक एक्सपर्ट पैनल अगले हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से बनाई गई कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर सकता है. केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोवोवैक्स को प्रतिबंधित उपयोग के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है और बूस्टर के रूप में इसके इस्तेमाल पर अगले हफ्ते होने वाली बैठक में चर्चा की जा सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read