Bharat Express

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे एडवांस और एक्सपेंसिव मशीन कौन सी है? जानकर हो जाएंगे हैरान

मानव शरीर दुनिया की सबसे उन्नत और कीमती “मशीन” है, जिसमें दिल, दिमाग और आंखें अद्भुत क्षमताओं से लैस हैं. यह जन्म से मृत्यु तक बिना रुके काम करता है और किसी भी कृत्रिम मशीन से कहीं अधिक जटिल और प्रभावशाली है.

Machine

मशीनों की उत्पत्ति मानव सभ्यता की प्राचीन आवश्यकताओं और रचनात्मकता से हुई. पत्थर और लकड़ी के औजारों से लेकर आधुनिक कंप्यूटर और रोबोट तक, मशीनों का विकास मानव इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. प्राचीन युग से लेकर नवीनतम युग तक मानव सभ्या के विकास के साथ ही मशीनों का भी विकास हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे एडवांस और एक्पेंसिव मशीन कौन सी है? अगर आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

वर्ल्ड की सबसे एडवांस और एक्सपेन्सिव मशीन

दुनिया की सबसे एडवांस और एक्सपेन्सिव मशीन के बारे में जब भी आपके मन ये ख्याल आता होगा, तो आपके दिमाग में बड़े-बड़े मशीनों की तस्वीरें बनने लगती होगी, लेकिन दुनिया की सबसे एडवांस मशीन हमारा मानव शरीर है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. हमारे मानव शरीर किसी भी मशीन से ज्यादा एडवांस और एक्सपेंसिव है.

1 साल में इतनी बार धड़कती है मानव दिल

हमारे मानव शरीर में 28 ट्रिलियन कोशिकाएं पाई जाती है. वहीं 206 हड्डियां होती है, जो एक दूसरे से जुड़ी होती है. इससे साथ-साथ मानव शरीर में 10,000 से ज्यादा स्वाद गानिकाएं मौजूद हैं, जो हमें अलग-अलग चीजों का स्वाद चखने में मदद करती है. वहीं मानव शरीर में सबसे प्रीशियस चीज जो है, वो है दिल, जो एक मिनट में 72 बार और एक दिन में एक लाख से ज्यादा बार और एक वर्ष में 3,70,00,000 बार से भी ज्यादा बार धड़कती है.

जन्म से मृत्यु तक लगातार धड़कता है दिल

सबसे खास बात ये है कि दिल का धड़कने का काम मनुष्य के जन्म से लेकर मरने तक बिना रुके चलता रहता है. इतना ही नहीं मनुष्य की शरीर का सबसे मोस्ट इंटेलीजेंट पार्ट ह्यूमन ब्रेन है, जिसमें हर समय इलेक्ट्रिसिटी चलती रहती है. वैज्ञानिकों के अनुसार, मनुष्य के दिमाग से तेज इस यूनिवर्स में कोई चीज नहीं है. ह्यूमन ब्रेन में किसी भी चीज की इन्फॉर्मेशन 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल करती है और एक सेकंड में एक लाख से भी ज्यादा केमिकल रिएक्शन होते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- पृथ्वी पर धीरे धीरे लंबा हो रहा है दिन, पृथ्वी के बारे में ये 20 फैक्ट अचरज में डाल देंगे आपको


576 मेगा पिक्सल को होता है मनुष्य की आंख

जब बात मनुष्य के आंखों की होती है तो आंखें कैमरा के मुकाबले 576 मेगा पिक्सल की होती है. दुनिया में कोई ऐसा कैमरा नहीं बना, जिससे हम आंखों की तुलना कर सकते हैं. यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि आज तक किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं मिली कि इन सबको बनाने वाला कौन है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read