Bharat Express

भारत ने वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 45 लाख पर्सनल कंप्यूटर का निर्यात किया: IDC

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान HP इंक ने 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ बाजार का नेतृत्व किया तथा वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों खंडों में क्रमश: 34.3 प्रतिशत और 24.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर रहा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कैलेंडर वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर (PC) की रिकॉर्ड 44 लाख 90 हजार यूनिट का निर्यात किया, जिनमें डेस्कटॉप (Desktops), नोटबुक (Notebooks) और वर्कस्टेशन (Workstations) शामिल हैं, जो साल-दर-साल के लिहाज से 0.1 प्रतिशत अधिक है.

दूसरी तिमाही में शिपमेंट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो 33 लाख 90 हजार यूनिट थी. तीसरी तिमाही में नोटबुक और वर्कस्टेशन श्रेणियों में क्रमश: 2.8 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि डेस्कटॉप श्रेणी में 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई.

Premium Notebook की मांग

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन फेस्टिवल सेल ने प्रीमियम नोटबुक (1,000 डॉलर से अधिक) की मांग को बढ़ावा दिया, जो कि 7.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल दर साल बढ़ गई. तिमाही के दौरान HP इंक ने 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ बाजार का नेतृत्व किया तथा वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों खंडों में क्रमश: 34.3 प्रतिशत और 24.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर रहा.


ये भी पढ़ें: भारत के वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं को दूसरी छमाही में बिक्री में सुधार की उम्मीद


Lenovo 17.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि Dell और Acer दोनों 14.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहे. Asus 9.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर रहा. पिछले साल की तुलना में कम इन्वेंट्री के कारण उसे 22.3 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि, उपभोक्ता खंड में Asus, HP के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

PC शिपमेंट में उछाल

IDC India और साउथ एशिया के रिसर्च मैनेजर भरत शेनॉय ने कहा, ‘ई-टेल बिक्री, जो आमतौर पर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होती है, सितंबर के आखिर में शुरू हुई, जिससे पर्सनल कंप्यूटर के निर्यात में उछाल आया. ब्रैंड्स ने भारी छूट, कैशबैक और बंडल एक्सेसरीज देकर ई-टेल सेल का फायदा उठाया.’

उन्होंने कहा, ‘उनमें से कई ने अपने ब्रांड स्टोर और बड़े फॉर्मेट रिटेल स्टोर (एलएफआर) जैसे ऑफलाइन चैनलों में भी इसी तरह की कीमतें रखीं. इन विविध रणनीतियों का लाभ उठाकर, विक्रेता विभिन्न बाजार स्तरों तक पहुंचने में सक्षम हुए, जिससे अंतत: उपभोक्ता पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read