Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच पीसीबी (PCB) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे या हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान से मेजबानी छीनने की बात जैसे कई मुद्दों पर आईसीसी की अहम बैठक होनी थी, लेकिन यह बार-बार स्थगित हो रही है.
आज होने वाली मीटिंग स्थगित
आईसीसी की बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक, जो पहले शुक्रवार को शाम 4 बजे होने वाली थी, उसे अब शनिवार के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर चल रहा ड्रामा कम से कम एक और दिन तक जारी रहने की संभावना है.
राशिद लतीफ ने दी जानकारी
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबसे पहले बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई है. लतीफ ने एक्स पर पोस्ट किया, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कल फैसला लिया जाएगा.”
Decision will take tomorrow on CT 25 pic.twitter.com/m8r9QW3Yee
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) November 29, 2024
पाकिस्तान के पास मेजबानी के अधिकार
पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है. भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के कारण, टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए उपलब्ध संभावित प्रारूप एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ है, जिसमें पाकिस्तान देश में अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा जबकि भारत अपने मैच कहीं और खेलेगा.
हाइब्रिड मॉडल में हुआ था एशिया कप
पिछले साल, भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप की मेजबानी की थी. भारत ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच कोलंबो में खेले.
इस महीने की शुरुआत में पीसीबी ने खेल की वैश्विक संस्था को पत्र लिखकर बीसीसीआई के फैसले के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था, जिसे खेल की विश्व शासी संस्था को सूचित कर दिया गया था.
पीसीबी ने बीसीसीआई से मांगा लिखित जवाब
पीसीबी ने बीसीसीआई से लिखित जवाब मांगा है, साथ ही उस तारीख के बारे में भी बताया है जिस दिन उसने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर अपनी स्थिति बताई थी. टूर्नामेंट को लेकर चल रही अनिश्चितता के बीच, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 1996 के बाद से पाकिस्तान में पहली आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का भरोसा जताया है.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस वार्ता में नकवी ने कहा, “हमने उन्हें अपने सवाल भेज दिए हैं. हम अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मेरा मानना है कि खेल और राजनीति अलग-अलग हैं और किसी भी देश को दोनों को मिलाना नहीं चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी मेरी सकारात्मक उम्मीदें हैं.”
ये भी पढ़ें- एस जयशंकर ने क्रिकेट के जरिए समझाई भारत की विदेश नीति, 1983 की वर्ल्ड कप जीत को बताया महत्वपूर्ण
सालों से नहीं की है आईसीसी इवेंट की मेजबानी
नवंबर 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार पाने वाले पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के बाद से किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.