Bharat Express

बुरी नजर के असर से बचाने के उपाय: घर को नकारात्मक ऊर्जा से करें मुक्त

ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर को दूर करने के कई आसान और प्रभावी उपाय बताए गए हैं. अगर आपको घर में अशांति या नकारात्मकता का अनुभव हो रहा है, तो इन उपायों को आजमाकर शांति और सकारात्मकता ला सकते हैं.

nazar dosh upay

अक्सर ऐसा होता है कि घर के किसी सदस्य की तरक्की, व्यापार में लाभ, प्रमोशन, नई प्रॉपर्टी की खरीद या घर में नए सामान आने पर बाहरी लोगों की बुरी नजर (Evil Eye) लग जाती है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि यह बुरी नजर “नजर दोष” (Nazar Dosh) का कारण बनती है, जिससे परिवार में परेशानियां बढ़ने लगती हैं. कामकाज में रुकावटें, स्वास्थ्य समस्याएं, गृह-क्लेश और नकारात्मक ऊर्जा घर पर हावी हो जाती है.

हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर और नजर दोष को दूर करने के कई आसान और प्रभावी उपाय बताए गए हैं. अगर आपको घर में अशांति या नकारात्मकता का अनुभव हो रहा है, तो इन उपायों को आजमाकर शांति और सकारात्मकता ला सकते हैं.

बुरी नजर दूर करने के उपाय (Remedies for Evil Eye)

  • नींबू-मिर्च का उपाय

शनिवार के दिन एक नींबू और 5 या 7 मिर्च को एक साथ बांधकर घर के मुख्य द्वार पर टांगें. इसे हर शनिवार बदलकर पुराने नींबू-मिर्च को फेंक दें. यह उपाय नजर दोष को दूर करने में मदद करता है.

  • नमक वाला पोछा

हफ्ते में 2-3 बार फर्श पर पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिलाएं. यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. ध्यान दें कि मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नमक वाला पोछा न लगाएं.

  • गंगाजल का छिड़काव

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करें. इसके साथ ही घर में धूप-लोबान का धुआं करें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

ये भी पढ़ें- बुरी नजर के असर से बचाने के उपाय: घर को नकारात्मक ऊर्जा से करें मुक्त

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read