दिल्ली: गूगल पर कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसे लेकर अब गूगल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले को लेकर अब 16 जनवरी को सुनवाई होगी. सीसीआई ने अक्टूबर 2022 में गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे कंपनी ने NCLAT में भी चुनौती दी थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.