घटनास्थल की जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी. (फोटो: IANS)
Man Sets Himself On Fire: बुधवार दोपहर नए संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. स्थानीय और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर आग पर तुरंत काबू पा लिया. घायल व्यक्ति को संसद भवन के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नजदीकी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से आंशिक रूप से जला हुआ दो पन्नों का नोट भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेलवे भवन के पास एक पार्क में खुद को आग लगा ली और फिर संसद भवन की ओर भाग गया. रेलवे भवन संसद भवन के सामने है. पुलिस ने बताया, ‘उस व्यक्ति के परिवार का बागपत में एक अन्य परिवार से विवाद था, जिस पर दोनों पक्षों के लोग जेल गए थे. जितेंद्र इसी बात से परेशान था. वह बुधवार सुबह ट्रेन से दिल्ली आया और रेलवे भवन चौराहे पर पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.’
अधिकारियों ने क्या कहा
उन्होंने कहा, ‘जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह बुरी तरह जल चुका था और अभी बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा है.’ एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में दोपहर करीब 3:35 बजे कॉल आया और एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया. कई पुलिसकर्मी और एक फोरेंसिक जांच दल भी मौके पर पहुंचे. घटना के तुरंत बाद वहां से ली गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति काले कंबल में लिपटा हुआ है. मालूम हो कि संसद का सत्र अभी नहीं चल रहा है. 20 दिसंबर को इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिससे हंगामेदार सत्र समाप्त हो गया.
DCP ने क्या कहा
डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश महला ने कहा कि अब तक उन्हें संदेह है कि वह व्यक्ति अपने गृहनगर में किसी व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर परेशान था. पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति दोपहर करीब 1 बजे शाहदरा रेलवे स्टेशन पहुंचा. उसकी जेब से 15 रुपये का जनरल टिकट मिला. उन्होंने कहा, ‘उसके पास से कुछ कागजात मिले हैं. पता चला है कि बागपत में उसके खिलाफ तीन मामले चल रहे हैं और उसने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है, जिसकी वजह से वह परेशान था.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.