विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश गए. वहां उन्होंने सख्त मैसेज दिया.
India Bangladesh Tensions: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे. वहां धार्मिक स्थलों पर हुए हमलों पर भारतीय विदेश सचिव ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से कहा कि ये हमले “दुःखद” और “अवांछनीय” हैं.
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की इच्छा बांग्लादेश के साथ एक “सकारात्मक, रचनात्मक और आपसी लाभकारी” संबंध बनाने की है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से भारत के करीबी और सहयोगपूर्ण संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
#WATCH | Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri arrives at State Guest House, Padma in Dhaka to meet his Bangladeshi counterpart pic.twitter.com/zn6uE95ii0
— ANI (@ANI) December 9, 2024
मिस्री ने इस दौरान बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के सुरक्षा और भलाई को लेकर अपनी चिंताओं का भी उल्लेख किया.
धार्मिक और सांस्कृतिक संपत्ति पर हमले चिंताजनक
विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों और धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया और कहा कि भारत इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन घटनाओं से दोनों देशों के बीच रिश्ते प्रभावित हुए हैं और बातचीत में यह मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया.
Conveyed India’s concerns, especially those related to the safety and welfare of minorities: India Statement on Indian foreign secretary Vikram Misri’s Dhaka visit pic.twitter.com/qghRnCuXN1
— Sidhant Sibal (@sidhant) December 9, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती जा रही हिंसा
भारत-बांग्लादेश संबंधों में हालिया तनाव बांगलादेश में अगस्त महीने में प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बढ़ा. इसके बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ कई हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक संपत्तियों पर हमले और पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इन घटनाओं को हसीना शासन के समर्थकों के खिलाफ गुस्से का परिणाम बताया है.
Our statement on breach of premises at the Bangladesh Assistant High Commission, Agartala ⬇️https://t.co/hVVB0SITQn pic.twitter.com/li8TtmwfS8
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 2, 2024
भारत-बांग्लादेश वार्ता का महत्व
विक्रम मिस्री की इस यात्रा से यह स्पष्ट होता है कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने रिश्तों को मजबूत और स्थिर रखना चाहता है. दोनों देशों के बीच हुए इस संवाद ने दोनों पक्षों को अपने संबंधों पर पुनः विचार करने का अवसर दिया है.
यह भी पढ़िए: बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.