Bharat Express

Pure Storage के सीईओ ने कहा- भारत हमारा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है, जो हर साल दोगुना हो रहा है

Pure Storage का भारत में तेजी से विस्तार इस बात का संकेत है कि भारतीय बाजार नई तकनीकों और इनोवेशन के लिए खुला है. आने वाले वर्षों में, कंपनी की भारत में उपस्थिति और अधिक मजबूत होने की संभावना है.

Pure Storage CEO Charles H. Giancarlo

प्योर स्टोरेज के सीईओ चार्ल्स एच. जियानकार्लो

डेटा सॉल्यूशंस और प्लेटफॉर्म्स की अग्रणी कंपनी Pure Storage ने भारतीय बाजार में उल्लेखनीय प्रगति की है. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ चार्ल्स एच. जियानकार्लो ने हाल ही में मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कंपनी के शानदार प्रदर्शन, भारत में विस्तार रणनीति और डेटा सेंटर इंडस्ट्री में एआई के प्रभाव पर चर्चा की.

चार्ल्स जियानकार्लो ने बताया कि 2020 में भारत में प्रवेश करने के बाद से कंपनी ने तेजी से विकास किया है. “हमने पिछले साल भारत में अपने कारोबार को दोगुना किया है और अगले साल इसे फिर से दोगुना करने की योजना है.” उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा बाजार है जो पुरानी अवसंरचना से बाधित नहीं है और नई तकनीकों को अपनाने में आगे है.

उन्होंने कहा, “भारत में एक तकनीकी रूप से शिक्षित आबादी और एक उत्साही हाई-टेक समुदाय है. यहां की कंपनियां अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के अनुकूल बनाने के लिए नई तकनीकों को अपना रही हैं.”

भारत में निवेश और विस्तार

Pure Storage ने अपने वैश्विक विकास केंद्रों में से एक बेंगलुरु में स्थापित किया है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग) बेंगलुरु से अपने एक प्रमुख वैश्विक उत्पाद का नेतृत्व करते हैं. “हमने अपनी बिक्री और मार्केटिंग में भारत में निवेश को दोगुना कर दिया है,” जियानकार्लो ने बताया.

उन्होंने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में हर साल दोगुना वृद्धि कर सकता है. “हम जापान, फ्रांस, जर्मनी और यूके जैसे बाजारों के साथ भारत को प्रतिस्पर्धा करते देखना चाहते हैं.”

प्रमुख ग्राहक और उद्योग

Pure Storage ने भारत में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, बैंकों, मैन्युफैक्चरिंग और परिवहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी अभी भी शुरुआती चरण में है. “हमें अभी अपने सभी ग्राहकों के व्यवसाय का हिस्सा बनना है, क्योंकि वे अभी भी पुराने वेंडरों पर निर्भर हैं. लेकिन हम तेजी से विस्तार की उम्मीद करते हैं.”

एआई और डेटा सेंटर का भविष्य
जियानकार्लो ने कहा कि भारतीय बाजार में पारंपरिक डेटा स्टोरेज से आगे बढ़कर क्लाउड जैसे डेटा इंवायरनमेंट बनाने की क्षमता है. “यह एक बड़ा अवसर है. हमें लगता है कि एआई इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा.”

भारत में सही समय पर प्रवेश

उन्होंने बताया कि डेटा स्टोरेज इंडस्ट्री आमतौर पर काफी पारंपरिक होती है. लेकिन भारत में कंपनियां चीजों को अलग तरीके से करने के लिए तैयार हैं. “हम सही समय पर भारत आए हैं. यहां का बाजार नई तकनीकों को अपनाने के लिए तैयार है और यही हमें उत्साहित करता है.”

Pure Storage का भारत में तेजी से विस्तार इस बात का संकेत है कि भारतीय बाजार नई तकनीकों और इनोवेशन के लिए खुला है. आने वाले वर्षों में, कंपनी की भारत में उपस्थिति और अधिक मजबूत होने की संभावना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read