Border-Gavaskar Trophy Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों देशों के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में भारत ने पर्थ में 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की, जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से वापसी की. गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा, जो निर्णायक साबित हो सकता है.
जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बिदका ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
मेलबर्न में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान विवाद खड़ा हो गया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें जडेजा ने हिंदी में सवालों के जवाब दिए. यह बात ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को नागवार गुजरी.
💬💬 R Ashwin played with me like an on-field mentor#TeamIndia all-rounder Ravindra Jadeja reminisces about his partnership with R Ashwin. 👌👌#ThankyouAshwin | #AUSvIND | @imjadeja pic.twitter.com/3QGQFYztmB
— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने अंग्रेजी में सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन जडेजा ने समय की कमी का हवाला देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी. भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख (Moulin Parikh) ने स्पष्ट किया कि यह पीसी (PC) भारतीय पत्रकारों (Indian Journalists) के लिए थी और टीम बस के इंतजार के कारण अधिक समय नहीं दिया जा सकता.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों (Australian Journalists) ने जडेजा के हिंदी में जवाब देने पर आपत्ति जताई और मीडिया मैनेजर से बहस तक की. भारतीय पत्रकारों ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भारतीय पत्रकारों को अक्सर समय की कमी के कारण सवाल पूछने का मौका नहीं मिलता लेकिन उन्होंने कभी दुर्व्यवहार नहीं किया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की यह हरकतें नई नहीं हैं. यह मीडिया अक्सर अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी की तरह व्यवहार करता है, खासकर जब भारत जैसी मजबूत टीम का सामना हो. 2008 का ‘Monkeygate’ कांड और अंपायरिंग से जुड़े विवाद इसके पुराने उदाहरण हैं.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर सिराज और कोहली
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में सिराज के ट्रेविस हेड (Travis Head) को आउट करने के बाद जश्न मनाने पर उनकी आलोचना की गई, जबकि ट्रेविस हेड ने पहले उन्हें उकसाया था. सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट लगाया गया लेकिन हेड को केवल डिमेरिट पॉइंट दिया गया.
मेलबर्न पहुंचने पर विराट कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से बहस हो गई. यह बहस तब हुई जब महिला पत्रकार ने उनके परिवार की तस्वीरें खींची. कोहली ने परिवार की तस्वीरें डिलीट करने का अनुरोध किया लेकिन पत्रकार ने इनकार कर दिया.
रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद
चौथे टेस्ट से पहले माहौल गरमाया हुआ है. मैदान के अंदर दोनों टीमें जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं मैदान के बाहर मीडिया विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम ने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है, और इस बार भी भारत के पास इतिहास रचने का मौका है.
अब सबकी निगाहें MCG पर हैं, जहां से यह सीरीज नया मोड़ ले सकती है.
इसे भी पढ़ें- WTC की रेस में हैं ये 5 टीमें, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का रास्ता
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.