Bharat Express

भारत ने पर्यटन में हासिल किया नया मुकाम, WEF रिपोर्ट में मिला 39वां स्थान

भारत ने 119 देशों में 39वां स्थान हासिल किया है, जो कि ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स (TTDI) 2024 रिपोर्ट में उल्लेखित है. पर्यटन मंत्रालय ने विभिन्न योजनाओं के तहत भारत में पर्यटन अवसंरचना को मजबूत करने के लिए कई पहल की हैं.

Tourism In India

भारत में पर्यटन (फोटो- पिक्साबे)

विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी “ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स” (TTDI) 2024 रिपोर्ट में भारत को 119 देशों में 39वां स्थान प्राप्त हुआ है. 2021 में प्रकाशित पिछले इंडेक्स में भारत 54वें स्थान पर था, लेकिन WEF की पद्धति में किए गए संशोधन के बाद भारत का 2021 का स्थान 38वां किया गया था.

पर्यटन मंत्रालय ‘स्वदेश दर्शन’, ‘राष्ट्रीय तीर्थयात्रा पुनर्निर्माण और आध्यात्मिक धरोहर संवर्धन योजना (PRASHAD)’ और ‘केंद्रीय एजेंसियों को पर्यटन अवसंरचना विकास के लिए सहायता’ जैसी योजनाओं के तहत राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को पर्यटन संबंधित अवसंरचना और सुविधाओं के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी.

मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत के आधिकारिक चिकित्सा मूल्य यात्रा (MVT) पोर्टल “एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया” को लॉन्च किया है. यह पोर्टल विदेश से चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय मरीजों के लिए एक “वन-स्टॉप” सूचना पोर्टल है.

किसी भी अंतरराष्ट्रीय मरीज को जो भारत में चिकित्सा या कल्याण सेवाएं प्राप्त करना चाहता है, वह “एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया” पोर्टल पर लॉग इन कर सकता है, जैसा कि पर्यटन मंत्रालय ने बताया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ से जुड़ी जानकारी के लिए केंद्रीय सूचना आयुक्त से संपर्क करने का दिया निर्देश

इस बीच, पर्यटन मंत्रालय ने पहले “इंक्रेडिबल इंडिया” डिजिटल पोर्टल पर “इंक्रेडिबल इंडिया कंटेंट हब” लॉन्च किया है, जो एक व्यापक डिजिटल संग्रह है. इसमें भारत में पर्यटन से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाली छवियों, फिल्मों, ब्रोशरों और समाचार पत्रों का संग्रह शामिल है. यह संग्रह विभिन्न हितधारकों, जैसे टूर ऑपरेटरों, पत्रकारों, छात्रों, शोधकर्ताओं, फिल्म निर्माताओं, लेखकों, इन्फ्लुएंसरों, कंटेंट क्रिएटर्स, सरकारी अधिकारियों और राजदूतों के उपयोग के लिए है, जैसा कि मंत्रालय ने बताया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read