विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की टीम ने शनिवार को एक बड़े अभियान के तहत 11 लड़कियों को बचाया, जिनमें से 9 नाबालिग थीं. इस ऑपरेशन में मानव तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति रवि कुमार बी को गिरफ्तार किया गया.
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये लड़कियां दक्षिणी ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से लाई जा रही थीं. आरोप है कि रवि कुमार और उसके साथियों ने इन नाबालिग लड़कियों के आधार कार्ड की जानकारी में हेरफेर कर उन्हें आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में काम कराने के बहाने भेजने की साजिश रची थी.
बचाई गई सभी लड़कियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर भेजा जाएगा. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.
मानव तस्करी के इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस की कार्रवाई से कई सवाल खड़े हो रहे हैं-क्या यह तस्करी का संगठित रैकेट है? और कितने मासूम इस जाल में फंसे हो सकते हैं?
इस घटना ने मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.