तनुश कोटियन
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे टेस्ट के तुरंत बाद अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अगली ही सुबह भारत वापस आ गए. उनके संन्यास के बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले मुंबई के स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया. तनुश कोटियन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अनुभवी अक्षर पटेल के बजाय एक अनकैप्ड प्लेयर को क्यों चुना गया? बीसीसीआई द्वारा अक्षर पटेल की जगह तनुश कोटियन को चुनने के फैसले से कई लोग हैरान हैं.
अब, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले की वजह बताई. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए टीम को दो स्पिनरों की जरूरत हो सकती है.
रोहित ने कहा, “तनुश कोटियन ने एक महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया में खेला है और वह पूरी तरह तैयार हैं. कुलदीप के पास शायद वीजा नहीं है और वह पूरी तरह फिट भी नहीं हैं. अक्षर पटेल एक विकल्प हो सकते थे, लेकिन वह हाल ही में पिता बने हैं और इसलिए वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आए. ऐसे में तनुश कोटियन हमारे लिए सही विकल्प हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित की है, और हमें उनकी जरूरत पड़ सकती है.”
A new face will feature in India’s squad for the remainder of the Australia Tests 🏏#AUSvIND #WTC25https://t.co/fr77X8kOT8
— ICC (@ICC) December 23, 2024
रोहित ने यह भी संकेत दिया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे और पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है. हालांकि, यह सवाल भी उठता है कि अगर दो स्पिनरों की जरूरत थी, तो अश्विन को दो और टेस्ट तक रुकने के लिए क्यों नहीं मनाया गया.
तनुश कोटियन का प्रदर्शन
26 वर्षीय तनुश कोटियन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए एक रेड-बॉल मैच खेला था. उन्होंने दूसरी पारी में एक विकेट लिया. बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में बिना रन बनाए आउट होने के बाद दूसरी पारी में 44 रन की पारी खेली.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोटियन ने 33 मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 25.70 का है. उन्होंने 1,525 रन भी बनाए हैं, जिनमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. पिछली रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए उन्होंने 41.83 के औसत से 502 रन बनाए और 16.96 के औसत से 29 विकेट भी लिए.
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 38 रन देकर दो विकेट चटकाए और मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन की नाबाद पारी खेली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.