Bharat Express

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार बने कप्तान, शमी की वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है.

Sky And Shami

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. शमी आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

ऋषभ पंत और शुभमन गिल को नहीं मिली जगह

चौंकाने वाली बात यह है कि इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी गई है. चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देने पर जोर दिया है. विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका मिला है.

सीरीज का कार्यक्रम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा.

भारतीय टीम (15 सदस्यीय स्क्वॉड)

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • संजू सैमसन
  • यशस्वी जायसवाल
  • तिलक वर्मा
  • नीतीश रेड्डी
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षित राणा
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • रिंकू सिंह
  • हार्दिक पंड्या
  • अक्षर पटेल
  • रवि बिश्नोई
  • वरुण चक्रवर्ती
  • वाशिंगटन सुंदर

युवा खिलाड़ियों पर फोकस

टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है, जिनसे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी.


इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका से आई अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की अपील


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read