कराची के डिफेंस एरिया में छिपा दाऊद! – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर NIA की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. NIA की ओर से मुंबई कोर्ट में टेरर नेटवर्क मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. जांच एजेंसी ने बताया कि दाऊद के भांजे अलीशाह ने पूछताछ में बताया कि दाऊद इब्राहिम कराची के डिफेंस एरिया में छिपा हुआ है. उसने यह भी बताया कि दाऊद ने दूसरी शादी भी कर ली है. NIA ने पिछले साल सितंबर 2022 में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह का बयान रिकॉर्ड किया था, जिसमे बेहद चौकानें वाले खुलासे हुए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.