प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ने ब्रिटेन में हल्ला मचा रखा है. इसको लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है. अब ये विवाद ब्रिटेन की संसद में भी पहुंच गया है. पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने इस मामले को संसद में उठाया तो ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने उनकी खिंचाई कर दी.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भारतीय पीएम मोदी के समर्थन में बोलते हुए अपनी संसद में कहा कि वो इस डॉक्यूमेंट्री में उनके कैरेक्टरराइजेशन से सहमत नहीं हैं. सुनक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस मामले पर यूके सरकार की स्थिति स्पष्ट है, जो स्टैंड लंबे समय से है वह बदला नहीं है. सुनक ने आगे कहा कि निश्चित रूप से हम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, चाहे यह कहीं भी हो, लेकिन मैं उस चरित्र-चित्रण से बिल्कुल सहमत नहीं हूं, जो नरेंद्र मोदी को लेकर सामने रखा गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.