पेंटरों से मिलते हुए राहुल गांधी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी घरों की पेंटिंग करने वाले पेंटर्स और दिवाली के लिए दीये बनाने वाले कुम्हारों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने घर की छत पर पेंटर के साथ पुट्टी भी लगाई.
भारत में कौशल की कमी नहीं है – उत्तम नगर की ये कुम्हार महिलाएं हज़ारों घरों को अपने दियों से रौशन करती हैं, अपनी कलाकारी से विश्व में भारत का नाम रौशन कर सकती हैं।
Watch Full Exclusive Here:https://t.co/Rnmt6fCPqG https://t.co/oJIAlImBpP pic.twitter.com/JRW4w7OqvS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी ने पेंटर्स और कुम्हारों की रोजमर्रा जिंदगी में आने वाली परेशानियों और भी जानने की कोशिश की. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि “आम तौर पर हम दिवाली मनाते हैं लेकिन जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी मिलते नहीं, उनसे हम कभी बात नहीं करते हैं, उनकी जिंदगी को समझते नही हैं, इसलिए इस बार मैंने सोचा कि उन लोगों से मिलूं, उनसे बात करूं और उनकी समस्याएं समझूं.” राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!”
एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत! pic.twitter.com/bfmmrjZD2S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
वहीं राहुल गांधी की इस मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने भी एक्स पर शेयर किया, कांग्रेस पार्टी के हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, “जननायक श्री राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की. ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है. इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है.”
जननायक श्री @RahulGandhi ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की।
ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है।
इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/I7utZPBjmB
— Congress (@INCIndia) November 1, 2024
पहले भी कर चुके हैं मुलाकात
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने इस तरह से कामगारों से मुलाकात की हो, उससे पहले भी वह कई बार छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर चुके हैं, जिसमें ट्रक ड्राइवर से लेकर बाइक रिपेयर करने वाले मिस्त्री शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.