ठाकुर रघुराज सिंह
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में 26 जनवरी के मौके पर लगे विवादित नारों पर मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान भेजो किराया मैं दूंगा.”
बता दें कि 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में छात्रों के द्वारा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में आरोपित को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र पर हिंदूवादी नेता योगेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने धारा 153 बी और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की पुष्टि एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने की है.
जानें मंत्री ने क्या कहा
अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता व प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने एएमयू मामले में विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा, “अल्लाह हू अकबर” के नारे मस्जिद में लगाएं, अपने घर पर लगाएं, ठीक है कोई बात नहीं. यह राष्ट्रीय पर्व है, राष्ट्रीय त्योहार है 26 जनवरी, अगर इस दिन भी झंडे के नीचे ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाए तो आप ‘आतंकवादी’ हैं. इनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए.”
#AMU में 26 जनवरी पर लगे विवादित नारे पर मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान आया सामने, बोले आतंकवादियों को पाकिस्तान भेजो किराया मैं दूंगा।#UttarPradesh pic.twitter.com/s7eFIKnDfI
— Archana Sharma Shukla (@archanasharmas6) January 28, 2023
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मुस्लिम शब्द हटाने की मांग
उन्होंने कहा, “इनके पास पैसा नहीं है तो पैसा मैं दूंगा. ऐसे जाहिल लोग यहां से चले जाएं, क्योंकि यह हिंदुस्तान की तरक्की नहीं चाहते. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी और देश तरक्की की राह पर बढ़ा हुआ है. आज हम देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बात कर रहे हैं और यह बेईमान हिंदुस्तान का खाएंगे और पाकिस्तान का गीत गाएंगे, तो ऐसे षड्यंत्रकारियों को आतंकवादी श्रेणी में डालकर इन पर राष्ट्रद्रोह लगाकर जेल में डालना चाहिए.” ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पीएम से अपील करता हूं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मुस्लिम शब्द हटाकर अलीगढ़ विश्वविद्यालय नाम रखा जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.