एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो ट्विटर)
Bhiwani Double Murder: राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद के जले हुए शव गुरुवार को भिवानी के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो में मिले थे. आरोप है कि इन दोनों का एक दिन पहले ही अपहरण कर लिया गया था. राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले पर सियासत गरमाई हुई है.
भरतपुर के दो युवकों के अपहरण व हत्या के मामले में राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस ने इन युवकों की गुमशुदगी रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई नहीं की. ओवैसी घाटमीका गांव पहुंचे जहां उन्होंने मतृक जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात की.
ओवैसी ने बीजेपी को घेरा
ओवैसी ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं केवल इसलिए होती हैं क्योंकि बीजेपी इनकी मदद करती है. राजस्थान के दौरे पर पहुंचे ओवैसी ने अलवर जिले में कहा, ‘‘अगर राजस्थान पुलिस फौरन हरकत में आ जाती तो ये लोग सीमा पार नहीं कर पाते और ऐसी दर्दनाक घटना नहीं होती.” ओवैसी ने कहा कि एफआईआर में नाम हैं तो इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता.
ये घटनाएं हो रही हैं क्योंकि भाजपा इनकी मदद करती है और इसलिए पुलिस इनपर एक्शन नहीं लेती। अगर राजस्थान पुलिस फौरन हरकत में आ जाती तो ये लोग सीमा पार नहीं करते और ऐसी दर्दनाक घटना नहीं होती..FIR में नाम हैं तो इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी,अलवर pic.twitter.com/NCsrV5XgZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
औवेसी ने कहा कि आरोपियों का मानेसर से 150 किमी दूर आना और दोनों को बेतहाशा पीटना और बाद में उनके जले हुए शव व जली हुई कार मिलना यह एक दर्दनाक वाकया है. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं सिर्फ इसलिए होती हैं क्योंकि भाजपा ऐसे संगठनों की मदद करती है, उनको ताकत देती है और इनकी सरपरस्ती करती है, जिसके कारण पुलिस और प्रशासन फौरन कार्रवाई नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल मुसलमानों का मामला नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों का है जो कानून के शासन और संविधान में विश्वास करते हैं. कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है वरना पुलिस, प्रशासन और अदालतों की जरूरत ही क्या रह जाएगी.’’
पुलिस के मुताबिक, युवक के परिजनों ने दी शिकायत में दावा किया है कि जिन लोगों ने नासीर और जुनैद का अपहरण किया वे बजरंग दल से जुड़े हैं. इसकी ओर इशारा करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी ऐसे ‘‘कट्टरपंथियों को पनाह’’ देती रहेगी तो यह देश के लिए ठीक नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस