रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर (Robert F. Kennedy Jr.) को अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) का नया सचिव बनाने की घोषणा की है. ट्रंप ने गुरुवार को एक्स पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए अपने फैसले पर उत्साह व्यक्त किया.
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं कि रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को HHS सचिव के रूप में नियुक्त कर रहा हूं. बहुत लंबे समय से अमेरिकी लोग इंडस्ट्रियल फूड कॉम्प्लेक्स और दवा कंपनियों के दबाव में हैं. ये कंपनियां स्वास्थ्य के क्षेत्र में गलत सूचना और धोखाधड़ी फैलाने में लगी हैं.”
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है. उनके अनुसार, HHS की बड़ी भूमिका यह होगी कि वह अमेरिकियों को हानिकारक रसायनों, प्रदूषकों, कीटनाशकों, दवाओं और खाद्य उत्पादों में मौजूद खतरनाक तत्वों से बचाए. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि कैनेडी जूनियर पारदर्शिता और वैज्ञानिक शोध के उच्च मानकों को बहाल करेंगे. इससे दीर्घकालिक बीमारियों का समाधान खोजने में मदद मिलेगी और अमेरिका को फिर से स्वस्थ और मजबूत बनाया जा सकेगा.
I am thrilled to announce Robert F. Kennedy Jr. as The United States Secretary of Health and Human Services (HHS). For too long, Americans have been crushed by the industrial food complex and drug companies who have engaged in deception, misinformation, and disinformation when it…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 14, 2024
कैनेडी जूनियर की प्रतिक्रिया
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को उनके नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई.
कैनेडी ने लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप, आपके नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद. मैं आपके साथ मिलकर अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के मिशन में पूरी तरह से जुटा रहूंगा. हमारे पास विज्ञान, चिकित्सा, उद्योग और सरकार के महानतम दिमागों को साथ लाकर पुरानी बीमारियों के संकट का समाधान करने का एक अनूठा अवसर है.”
Thank you @realDonaldTrump for your leadership and courage. I'm committed to advancing your vision to Make America Healthy Again.
We have a generational opportunity to bring together the greatest minds in science, medicine, industry, and government to put an end to the chronic…
— Robert F. Kennedy Jr (@RobertKennedyJr) November 14, 2024
कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ. कैनेडी के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भतीजे हैं. कैनेडी जूनियर ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी पेश की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन किया.
नियुक्ति पर उठा विवाद
कैनेडी जूनियर की नियुक्ति के तुरंत बाद ही इस फैसले पर विवाद शुरू हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप ने अपनी टीम में एक ऐसे व्यक्ति को जगह दी है, जिनके विचार सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक हो सकते हैं. रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर लंबे समय से एक प्रमुख एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट के रूप में चर्चित हैं, और उनके विचारों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है.
कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि रॉबर्ट गार्सिया ने कैनेडी जूनियर की नियुक्ति की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे जनता की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बताया. गार्सिया ने कहा, “कैनेडी जूनियर वैक्सीन विरोधी साजिशों के प्रमोटर हैं. उनकी मौजूदगी हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और टीकाकरण कार्यक्रमों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है.”
अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य संघ (American Public Health Association) ने भी ट्रंप के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. संगठन ने बयान जारी कर कहा कि यह कदम व्यापक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस नियुक्ति को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं कर सकते, क्योंकि यह लोगों के जीवन और सुरक्षा को जोखिम में डालने वाला है.
ये भी पढ़ें- उत्तर कोरियाई नेता Kim Jong Un ने बड़े पैमाने पर Suicide Attack Drone के उत्पादन का दिया आदेश: रिपोर्ट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.