Bharat Express

Russia Ukraine War: पुतिन का ऑपरेशन ’24’, व्लादिमीर को बाइडेन की चुनौती, यूक्रेन को US देगा हथियार, होकर रहेगा वर्ल्ड वॉर?

Joe Biden Kyiv Visit: पुतिन ने 24 फरवरी को कीव मिशन के लिए बड़े हमले की तैयारी कर ली है और अगर अमेरिका और पश्चिमी देशों से यूक्रेन को ज्यादा से ज्यादा हथियारों की सप्लाई की गई. तो न्यूक्लियर वॉर होना तय माना जा रहा है.

russia ukraine war

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Russia Ukraine War: बाइडेन ने अचानक यूक्रेन का दौरा कर जहां सबको चौंका दिया है, तो वहीं जंग में रूस और उनकी मदद करने वाले देशों को कड़ा संदेश दिया है कि अगर यूक्रेन पर बड़ा हमला हुआ तो अमेरिका इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

24 फरवरी को जंग के एक साल पूरे होने पर यूक्रेन पर रूस का बड़े हमले की तैयारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए और राष्ट्रपति जेलेंस्की से उन्होंने मुलाकात की. बाइडेन का ये दौरा चौंकाने वाला रहा.

पोलैंड से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे बाइडेन

प्रेसिडेंट बाइडेन पोलैंड से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाइडेन ने अपने इस दौरे के दौरान यूक्रेन को खुल कर साथ देने का ऐलान करते हुए कहा हम शुरू से ही यूक्रेन के साथ है. हमने इस युद्ध के दौरान दुनिया भर से यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाया है. इस युद्ध में यूक्रेन का साथ देते हुए हम उन्हें जल्द ही एयर सर्विलांस रडार भी देने जा रहे हैं. मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि कोई भी इस युद्ध में यूक्रेन को कमजोर ना समझे.

बाइडेन ने पुतिन को दी सीधी चुनौती

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार बाइडेन यूक्रेन के दौरे पर आए और बाइडेन ने पुतिन को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि इस युद्ध में पुतिन विफल हो रहे हैं. एक बार कब्जा करने के बाद रूस की सेना ने अपना आधा इलाका खो दिया है. युवा, प्रतिभाशाली रूसी. रूस से भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने देश में कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. रूस की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

इस दौरे के नतीजे दिखेंगे- जेलेंस्की

बाइडेन ने पुतिन को चुनौती दी, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के हौसले बुलंद हो गए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि इस दौरे के नतीजे दिखेंगे. इस मुलाकात का असर युद्ध के मैदान में होगा, क्योंकि बाइडेन ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर के नए सैन्य और सहायता पैकेज देने का ऐलान किया है.

भड़क सकता है पुतिन का गुस्सा

बाइडेन ने कीव का दौरा कर रूस और जंग में उनकी मदद करने वाले देशों को कड़ा संदेश दिया है कि अगर यूक्रेन पर बड़ा हमला हुआ तो अमेरिका इसका जवाब देने के लिए तैयार है. बाइडेन का कीव दौरा निश्चित तौर पर पुतिन को चिढाने वाला है. जिससे बदले की आग में जल रहे पुतिन का गुस्सा और भड़क सकता है.

ये भी पढ़ें: युद्ध के बीच कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के लिए किए बड़े ऐलान

यूक्रेन के कई इलाकों में रूस एयर स्ट्राइक कर रहा है. इससे निपटने के लिए जेलेंस्की पश्चिमी देशों से ज्यादा से ज्यादा आधुनिक हथियार देने की गुहार लगाते रहे हैं. लेकिन अब यूक्रेन को अमेरिका से एयर सर्विलांस रडार समेत ज्यादा हथियार मिलने वाले हैं. जिससे ये युद्ध और भीषण हो सकता है.

पुतिन ने 24 फरवरी को कीव मिशन के लिए बड़े हमले की तैयारी कर ली है और अगर अमेरिका और पश्चिमी देशों से यूक्रेन को ज्यादा से ज्यादा हथियारों की सप्लाई की गई. तो न्यूक्लियर वॉर होना तय माना जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read