Bharat Express

WPL 2023: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से धोया

DCW vs MIW: साइका इशाक ने कप्तान मेग लैनिंग को 43 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका दिया.

DC vs MI

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (फोटो- @wplt20)

WPL 2023, DCW vs MIW: शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 105 रनों पर समेटने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ताबड़तोड़ रन बटोरते हुए 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई की तरफ से यास्तिका भाटिया ने 41 रन बनाए और मैथ्यूज ने 32 रनों की पारी खेली. नेट साइवर 23 रन बनाकर और कप्तान हरमनप्रीत 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली कैपिटल्स के 106 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 5 ओवर पहले ही हासिल कर लिया और डब्ल्यूपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इसके पहले, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव करके मिन्नू मणि को अंतिम एकादश में शामिल किया था. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शैफाली वर्मा केवल दो रन बनाकर साइका इशाक का शिकार बनीं. जबकि 6 रन बनाकर ऐलिस कैप्सी पूजा वस्त्राकर का शिकार बनीं.

मुंबई की गेंदबाजी के आगे दिल्ली पस्त

मारिजान काप्प भी आज कुछ खास नहीं कर सकीं और उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर वोंग ने चलता किया. इसके बाद मेग लैनिंग ने जेमिमा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 84 रन के स्कोर पर जेमिमा 25 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं साइका इशाक ने कप्तान मेग लैनिंग को 43 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका दिया. वोंग और साइका इशाक की गेंदबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और दिल्ली की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई. इशाक और वोंग ने 3-3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: WPL: गुजरात जायंट्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल बेथ मूनी टूर्नामेंट से हुई बाहर

इस मैच के पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते थे जबकि मुंबई इंडियंस ने भी अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. अब तीसरी जीत के बाद मुंबई के 6 अंक हो गए हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स 2 मैचों में एक साथ के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि गुजरात के खाते में भी एक जीत के साथ 2 अंक हैं. वहीं स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी को तीन मैचों में हार का ही सामना करना पड़ा है और यह टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read