Bharat Express

पेशी के लिए जा रहे इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे पाकिस्तान के पूर्व पीएम

Imran Khan: इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत शनिवार को पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले की सुनवाई करने वाली है.

imran khan

इमरान खान के काफिले की टक्कर

Imran Khan: तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पाक मीडिया के मुताबिक, पार्टी के कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ पीटीआई प्रमुख लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही उनके काफिले की गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टक्कर में कई लोगों को चोट आई है.

इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया है. वहीं घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस हादसे में इमरान खान बाल-बाल बच गए हैं और उनको चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 2020 से LAC पर आधुनिक हथियारों से लैस हैं 50,000 चीनी सैनिक, आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा- भारी संख्या में Indian Army कर रही निगरानी, चाइनीज बोलने वाले युवाओं की सेना में जरूरत

बता दें कि इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत शनिवार को पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले की सुनवाई करने वाली है. इमरान खान को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में उपस्थित होना है.

दूसरी तरफ, इमरान खान के इस्लामाबाद के लिए निकलते ही लाहौर स्थित उनके घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हो गई. पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी हुआ है. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. इसके पहले, इमरान खान ने इस्लामाबाद रवाना होते ही आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

तोशखाना मामले में होनी है सुनवाई

पीटीआई द्वारा सुरक्षा चिंताओं को उठाए जाने के बाद सरकार ने मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र अदालत के स्थान को अधिक सुरक्षित न्यायिक परिसर में स्थानांतरित कर दिया था. मुख्य आयुक्त कार्यालय इस्लामाबाद ने एक अधिसूचना जारी कर जी-11 स्थित कोर्ट नंबर 1 न्यायिक परिसर को इमरान के खिलाफ जिला चुनाव आयुक्त द्वारा दायर मामले की सुनवाई के लिए स्थल घोषित किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read